क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: नशे के खात्मे के लिए चलाई जा रही स्पेशल मुहिम के तहत जालंधर थाना रामा मंडी की पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ सहित काबू किया है
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार पुलिस पार्टी सहित चेकिंग के दौरान नंगल शामा के पास मौजूद थे तभी एक व्यक्ति जंडू सिंगा रोड़ की ओर से हाथ में एक लिफाफा लेकर आता हुआ दिखाई दिया जोकि सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर लिफाफा छुपाने की कोशिश करने लगा. जिसे मौके पर सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने पुलिस पार्टी की मदद से काबू किया.
तलाशी के दौरान व्यक्ति से 67 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया है आरोपी की पहचान अनूप शर्मा पुत्र गोपाल कृष्ण शर्मा वाशी दकोहा रामा मंडी जालंधर के रूप में हुई है जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना रामी मंडी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी का रिमांड हासिल कर नशे की तस्करी को रोकने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पूछताछ के दौरान जिन अन्य व्यकतियों के नाम सामने आएंगे उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

