क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : अमृतसर के एक होटल में दो लड़कियों ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। दरअसल लड़कियां होटल में हुई पुलिस रेड से घबरा गई थी। पुलिस की रेड होती देख दोनों ने डर की वजह से छलांग लगा दी। दोनों मूल रूप से थाईलैंड की है जो होटल की चौथी मंजिल पर बने स्पा सेंटर में काम करती थी। हादसे में एक लड़की की रीढ़ की हड्डी टूट गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Posted inPunjab