क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर देहात के अंतर्गत आते थाना फिल्लौर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सतलुज पुल पर हाईटेक नाकाबंदी के दौरान अंतरराज्यीय अवैध हथियार सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया, जिसमें 5 आरोपियों के पास से 04 पिस्तौल, 08 जिंदा कारतूस, 08 मैगजीन, 01 पिस्तौल देसी कट्टा 315 बरामद हुए। बोर को 2 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस बारे में प्रेस से बात करते हुए जालंधर ग्रामीण एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने कहा कि इन आरोपियों के तार सीधे तौर पर गैंगस्टर बिन्नी गुज्जर और सोनू खत्री से जुड़े हुए हैं. यह सभी होशियारपुर और आदमपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने कि फिराक में थे। इससे पहले ही पुलिस ने इन्हे काबू कर लिया।

Posted inJalandhar