क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर कैंट में आर्मी गोल्फ ग्राउंड से सटे इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को देखा तो उसमें कीड़े पड़े हुए थे। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह शव 4 से 5 दिन पुराना है। यह इलाका सेना के अधिकार क्षेत्र में आता है और सुनसान इलाका होने के कारण यहां लोग कम ही आते हैं। इस कारण वहां पड़े शव के बारे में किसी को पता नहीं चल सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।