क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के हलका नकोदर से विधायक बीबी इंदरजीत कौर मान के पति शरणजीत सिंह मान का बीती रात हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शरणजीत सिंह अपने घर पर ही मौजूद थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। आज शाम पांच बजे नकोदर में उनका संस्कार किया जाएगा।

Posted inJalandhar