क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : अमेरिका में भारती छात्रों की हत्या व मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मिली जानकारी मुताबिक पर्ड्यू विश्वविद्यालय (Purdue University) में पढ़ने वाला एक भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि कर दी गई है। टिप्पेकेनो काउंटी कोरोनर कार्यालय के अनुसार, अधिकारियों को सुबह 11:30 बजे के आसपास वेस्ट लाफायेट में 500 एलीसन रोड पर बुलाया गया था। यूनिवर्सिटी के परिसर में एक छात्र का शव पाया गया। अधिकारियों ने मृतक छात्र की पहचान नील आचार्य के रूप में की।
रविवार को मृत छात्र की मां गौरी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट में अपील की थी, “हमारा बेटा नील आचार्य कल 28 जनवरी से लापता है। वह अमेरिका में पर्ड्यू विश्वविद्यालय में पढ़ रहा है। आखिरी बार उबर ड्राइवर ने उसे पर्ड्यू विश्वविद्यालय में छोड़ा था। हम उसके बारे में कोई भी जानकारी तलाश रहे हैं। अगर आपको कुछ पता हो तो कृपया हमारी मदद करें।” शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर उनके पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, वाणिज्य दूतावास पर्ड्यू विश्वविद्यालय के अधिकारियों और नील के परिवार के साथ भी संपर्क में है। वाणिज्य दूतावास हर संभव समर्थन और मदद देगा।