क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: ब्रिटेन के ओल्डबरी पार्क में एक 20 वर्षीय भारतीय मूल की सिख युवती के साथ गैंगरेप और नस्लीय हमले की घटना सामने आई है। वारदात मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे दिनदहाड़े हुई। पीड़िता ने बताया कि हमलावरों ने उस पर नस्लीय टिप्पणियां कीं और कहा, “अपने देश वापस जाओ, तुम्हारा इस देश पर कोई हक नहीं है।”
पुलिस के अनुसार, दो गोरों (अंग्रेजों) ने इस वारदात को अंजाम दिया। एक संदिग्ध भारी शरीर और मुंडे सिर वाला था, जिसने काली स्वेटशर्ट और दस्ताने पहने थे। दूसरा संदिग्ध ग्रे चोटी वाला टॉप पहने था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की है और जांच तेज कर दी है।
वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस फोरेंसिक जांच कर रही है और इस मामले को हेट क्राइम मान रही है। स्थानीय समुदाय में गुस्से और डर का माहौल है।
यूके सिख फेडरेशन ने इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। फेडरेशन के लीड एग्जीक्यूटिव दविंदरजीत सिंह ने इसे यूके के बढ़ते पॉपुलिज़्म और एंटी-इमिग्रेशन राजनीति का नतीजा बताया।
लेबर सांसद गुरिंदर सिंह जोसान ने इसे “भयावह हमला” करार दिया और पीड़िता के साथ संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए संवेदनशीलता से जांच कर रही है।