जालंधर : शहर के मुख्य बस स्टैंड पर यात्री सुरक्षा से जुड़े गंभीर हालात बने हुए हैं। यहाँ जगह-जगह पर सीवरेज के ढक्कन टूटे और खुले पड़े हैं, जो किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। बस स्टैंड से रोज़ाना हजारों मुसाफ़िर अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए सफर करते हैं, लेकिन इन गहरे गड्ढों ने यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
मौके पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि बस स्टैंड की दुकानों के आस-पास कई जगहों पर सीवरेज के ढक्कन पूरी तरह टूट चुके हैं। कुछ जगहों पर तो ढक्कन गायब हैं, जिससे गहरे गड्ढे खुले पड़े हैं। अंधेरे या भीड़भाड़ में इन गड्ढों का पता नहीं चलता और लोग अक्सर फिसलकर घायल हो जाते हैं।
सिवरेज के ढक्कनों की समस्या न केवल दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है, बल्कि गंदगी और बदबू से भी माहौल बिगड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि यह स्थिति शहर की छवि को भी धूमिल कर रही है।
लोगों ने जिला प्रशासन और परिवहन विभाग से मांग की है कि बस स्टैंड पर टूटी और खुली सीवरेज लाइन को तुरंत कवर किया जाए, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके। यदि जल्द ही कदम नहीं उठाए गए तो किसी दिन यह लापरवाही एक बड़े हादसे का कारण बन सकती है।