क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : फगवाड़ा में एक निहंग सिख ने मंगलवार सुबह बेअदबी करने के संदेह में गुरुद्वारे में एक युवक की हत्या कर दी। युवक की हत्या करने वाले निहंग सिख की पहचान रमनदीप सिंह के तौर पर हुई है। हत्या करने के बाद निहंग रमनदीप ने खुद को चौड़ा खूह गुरुद्वारे में बंद कर लिया था। जहां पुलिस मौके पर पहुंची है।

Posted inPunjab