क्राइम खबरनामा गौरव नागपाल : दो महीने पहले रोजी रोटी की तलाश में विदेश इटली गए एक पंजाबी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस संबंध में जानकारी देने वाले मृतक युवक के रिश्तेदार मंदीप कुमार ने बताया कि मृतक उसका साला है और अजय कुमार ने सुनहरे भविष्य की उम्मीद में करीब दो माह पहले उसे इटली भेजा था।
आखिरी दिन वह अपने दोस्त राकेश कुमार की कार में बैठकर एक रिश्तेदार को लेने के लिए लाजियो प्रांत के जिला लैटिना से फिमिसिनो हवाई अड्डे गए, जहां हवाई अड्डे के पास पार्किंग के पैसे बचाने के लिए ड्राइवर ने कार को नो पार्किंग मोड में डाल दिया और रिश्तेदार की फ्लाइट का इंतजार करने लगा इसी दौरान मृतक युवक अजय कुमार बाथरूम जाने के लिए सड़क पार करने लगा और तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि मृतक युवक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और उन्होंने इटली सरकार से गुहार लगाई है की इस हादसे की जांच होनी चाहिए और नोजवान के शव को भारत लाने में परिवार की मदद की जानी चाहिए.