क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब में मानसून का तीसरा चरण आज समाप्त हो रहा है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 14 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि सुबह 19 जिलों के लिए फ्लैश अलर्ट भी जारी किया गया।
अगले पांच दिनों तक न तो कोई अलर्ट है और न ही बारिश की संभावना जताई गई है। इसके चलते तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन उमस लोगों को ज्यादा परेशान करेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार, अब तक पंजाब में 103.4 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से अधिक है।
यलो अलर्ट वाले जिले हैं: पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर।
फ्लैश अलर्ट सुबह 9:30 बजे तक इन जिलों के लिए जारी किया गया: मानसा, बरनाला, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, तरनतारन, फाजिल्का, चंडीगढ़, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, कपूरथला, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर और पठानकोट।