क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब महिला आयोग ने हनी सिंह और करण औजला के गानों में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा को लेकर जांच शुरू की है। आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने दोनों को 11 अगस्त को यानि आज पेश होने के लिए बुलाया है। पुलिस को भी कार्रवाई की रिपोर्ट आज आयोग को सौंपनी है। हनी सिंह के गाने “मिलेनियर” और करण औजला के “एमएफ गबरू” में महिलाओं के लिए अनुचित शब्दों के इस्तेमाल का आरोप है।
हनी सिंह और करण औजला के गानों पर महिला आयोग की जांच, आज पेश होंगे
Leave a comment
Leave a comment