क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर सेहत विभाग अलर्ट हो गया है। एहतियात के तौर पर सेहत विभाग विभाग ने अस्पतालों और भीड़भाड़ वाली जगहों में मास्क पहनना जरूरी कर दिया है। लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह न जाने की सलाह दी गई है। इस बारे में एडवाइजरी जारी की गई है।
पंजाब स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही कहा गया है कि भारत के कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के मामलों की वृद्धि हुई है. इसलिए प्रदेश के सभी लोगों को कोविड एडवाइजरी का सख्ती से पालन करना होगा.