क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: लुधियाना में ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल में मंगलवार शाम अचानक हालात बेकाबू हो गए। रूटीन चेकिंग के दौरान शुरू हुई मामूली कहासुनी दो गुटों के कैदियों के बीच हिंसक झड़प में बदल गई। स्थिति संभालने पहुंचे जेल स्टाफ पर कैदियों के एक समूह ने हमला कर दिया।
हमले की सूचना मिलते ही जेल सुपरिंटेंडेंट कुलवंत सिद्धू मौके पर पहुंचे, लेकिन इसी दौरान एक कैदी ने उनके सिर पर ईंट से वार कर दिया। वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद जेल के बाहर भी तनाव का माहौल रहा और वरिष्ठ अधिकारियों की आवाजाही बढ़ गई।

