क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: लुधियाना में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की हत्या के मामले में AGTF ने मुठभेड़ के बाद निहंग गुरप्रीत उर्फ़ विक्की निहंग को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में उसकी टांग में दो गोलियां लगीं। जिसके बाद उसे ईलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया।
In a major breakthrough, the Anti-Gangster Task Force (#AGTF) Punjab arrests Gurpreet Singh @ Vicky Nihang, a key associate of fugitive foreign-based Gangsters Doni Bal & Munn Ghanshampuria after a brief exchange of fire when the police team attempted to detain the accused in the… pic.twitter.com/HdeurUYRaW
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 4, 2025
गुरप्रीत को डोनी बल्ल और मुन्न घनश्यामपुरिया का करीबी बताया जा रहा है। इससे पहले पुलिस इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन हत्या में 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है — एक लुधियाना से और दो महाराष्ट्र से। गुरप्रीत की गिरफ्तारी सिधवां बेट थाना क्षेत्र के सदरपुरा में नाकाबंदी के दौरान हुई।
आरोपी के पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक, गुरप्रीत पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह विदेश में बैठे गैंगस्टरों के इशारे पर पंजाब में हत्याएं कर रहा था।