क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: अमृतसर देहात पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में लिप्त दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी फौजी और साहिल मसीह उर्फ शाली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल ISI एजेंटों से बातचीत के लिए किया जा रहा था। 
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया, गुरप्रीत सिंह पाकिस्तान की ISI के एजेंटों के सीधे संपर्क में था और वह पेन ड्राइव के जरिए गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहा था। इस मामले में मुख्य ISI हैंडलर की पहचान राणा जावेद के रूप में हुई है।

