क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: मोहाली के कुराली स्थित चंडीगढ़ हाईवे पर गुरुवार सुबह घनी धुंध के कारण दो स्कूली बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा यमुना अपार्टमेंट के पास हुआ, जहां सेंट इजरा स्कूल और डीपीएस की बसें भिड़ गईं।
दुर्घटना में दोनों बसों के ड्राइवर समेत कुल पांच लोग घायल हुए। एक ड्राइवर की टांग में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि दूसरे ड्राइवर के सिर में छह टांके लगे हैं। हादसे में तीन बच्चे भी घायल हुए, जिनमें से दो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक बच्चे को निगरानी में रखा गया है।
हादसे के बाद दोनों स्कूलों का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। राहत की बात यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

