क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित ISI नेटवर्क से जुड़े साजन मसीह और मनीष बेदी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। DGP Gaurav Yadav के मुताबिक, दोनों आरोपी पहले दुबई में सक्रिय थे और बाद में आर्मेनिया सहित कई देशों में ठिकाने बदलते रहे। पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से विशेष ऑपरेशन चलाकर दोनों को दबोचा गया।
जांच में सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित ISI हैंडलर Harvinder Rinda और यूएस-बेस्ड Happy Passia के संपर्क में थे और आर्म्स सप्लाई व मर्डर जैसे संगीन अपराधों में शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आर्मेनिया में बैठे इनके तीसरे साथी कुख्यात गैंगस्टर शमशेर शेरा पर भी जल्द कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

