लुधियाना के थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जतिन उर्फ सैम और जसप्रीत सिंह के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस आरोपियों के मोबाइल रिकॉर्ड खंगाल रही है और यह जांच की जा रही है कि वे कब से गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे। इस मामले में 111(1,2) BNS और 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही, फिरौती से जुड़े आरोपों में 15 अन्य बदमाशों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। पुलिस जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।

