क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब के अबोहर में न्यू वियरवेल शोरूम के मालिक संजय वर्मा की हत्या के मामले में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस इन दोनों को हथियारों की बरामदगी के लिए लेकर गई थी, लेकिन इसी दौरान उनके साथियों ने पुलिस पर अचानक फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दोनों आरोपी ढेर हो गए। हालांकि, उनके 2 से 3 साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक हेड कॉन्स्टेबल घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि सोमवार, 8 जुलाई को अबोहर में संजय वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस हत्या से इलाके में तनाव का माहौल है, और पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।