क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, लुधियाना: पंजाब के सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर एक ट्रक ड्राइवर द्वारा हंगामा करने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर और टोल कर्मियों के बीच तीखी बहसबाजी के बाद ड्राइवर ने गुस्से में आकर टोल का बूम बैरियर तोड़ दिया। यह पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है।
ड्राइवर ने टोल कर्मचारियों पर मारपीट और ट्रक पर पत्थर व डंडे फेंकने का आरोप लगाया है, जबकि उसने खुद के साथ हुई बदसलूकी और जीभ काटने की बात भी कही है। मामले को बढ़ता देख अन्य ट्रक ड्राइवर भी मौके पर जुट गए।
सूचना मिलने पर टोल प्रबंधन ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचित किया। जांच कर रहे ASI जीवन सिंह के अनुसार, ट्रक ड्राइवर फिरोजपुर का रहने वाला है और उसके भतीजे तरनजीत ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।