पंजाब: जम्मू-कश्मीर से पठानकोट की ओर आ रही एक मालगाड़ी गुरुवार सुबह माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। हादसे में इंजन और तीन डिब्बे डिरेल हो गए। राहत की बात यह रही कि यह एक मालवाहक ट्रेन थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
रेलवे विभाग के अनुसार, भारी बारिश के कारण ट्रैक के नीचे की मिट्टी और पत्थर खिसक गए, जिससे पटरी कमजोर हो गई और ट्रेन पटरी से उतर गई।
इस हादसे के कारण मालवा एक्सप्रेस, सर्वोदय एक्सप्रेस समेत चार सवारी गाड़ियां रास्ते में फंसी हुई हैं। वहीं, श्री माता वैष्णो देवी से गाजीपुर और जम्मू तवी से वाराणसी जाने वाली ट्रेनें भी कई घंटों से रुकी हुई हैं।
फिलहाल जम्मू-पठानकोट रेलमार्ग पर एकतरफा यातायात जारी है और ट्रेनों को धीरे-धीरे निकाला जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।
ट्रैकमैन राम बहादुर के अनुसार, बारिश के कारण हल्का भूस्खलन हुआ था, जिससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ। रेलवे ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और शाम तक ट्रैक दुरुस्त होने की उम्मीद है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी ले लें।