गोल्डन टेंपल को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

गोल्डन टेंपल को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

अमृतसर: पंजाब के पवित्र श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ई-मेल के जरिए दी गई है, जिसमें दावा किया गया है कि पाइपों में RDX भरकर मंदिर परिसर के भीतर धमाके की योजना बनाई गई है।

सुरक्षा कारणों के चलते न तो धमकी भेजने वाले मेल को सार्वजनिक किया गया है और न ही उसमें इस्तेमाल किए गए शब्दों का खुलासा किया गया है। फिलहाल अमृतसर पुलिस और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) पूरी तरह सतर्क हैं। जांच के लिए डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुका है।

गोल्डन टेंपल परिसर और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। BSF जवानों के साथ-साथ पुलिस कमांडो को भी तैनात किया गया है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को भी इसी तरह की धमकी मेल के माध्यम से दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया था। लगातार मिल रही धमकियों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *