क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: लुधियाना के साउथ सिटी इलाके में नहर से चार दिन से लापता एक मेडिकल छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राजस्थान के बीकानेर निवासी अनुग्रह मारकर (21) के रूप में हुई है, जो CMC कॉलेज में बीडीएस सेकेंड ईयर का छात्र था।
परिजनों के अनुसार 13 दिसंबर को अनुग्रह हॉस्टल से लापता हुआ था। परिवार का आरोप है कि तलाश के दौरान पुलिस और कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई ठोस मदद नहीं मिली। शव मिलने पर परिजनों ने गले पर निशान होने का दावा करते हुए हत्या की आशंका जताई है।
बताया जा रहा है कि 13 दिसंबर की रात अनुग्रह को एक चर्च के पास देखा गया था। परिजनों ने निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

