कांग्रेस सांसद के बेटे उदयवीर रंधावा को धमकी देने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, अमृतसर से पकड़ा गया

The accused who threatened the son of Congress MP arrested in 24 hours, caught from Amritsar

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल,  पंजाब कांग्रेस सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा को धमकाने वाले आरोपी को पंजाब पुलिस ने महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी अमृतसर से हुई है। बटाला के एसएसपी इस मामले में जल्द ही विस्तृत जानकारी देंगे।

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह 11 बजे फतेहगढ़ चूड़ियां कस्बे में स्थित परमिंदर सिंह के पगड़ी सेंटर पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग की थी। घटना से करीब एक घंटे पहले तक उदयवीर रंधावा वहीं मौजूद थे।

 

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment