क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल:पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने लुधियाना के थाना टिब्बा के एसएचओ सब-इंस्पेक्टर जसपाल सिंह को महिलाओं की शिकायतों पर लापरवाही बरतने और एफआईआर दर्ज करने में देरी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। शिकायत के बावजूद समय पर कार्रवाई न होने पर महिला ने खुद कमिश्नर से संपर्क किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ को तुरंत पुलिस लाइन भेजा गया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए। टिब्बा थाने में नए एसएचओ की नियुक्ति कर दी गई है। सीपी शर्मा ने कहा कि किसी भी थाना प्रभारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है।