क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पटियाला सेंट्रल जेल में बुधवार को बड़ा मामला सामने आया। जेल में बंद कैदी संदीप सिंह उर्फ सनी, जो हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या का आरोपी है, ने तीन सेवानिवृत्त पंजाब पुलिस अधिकारियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में पूर्व डीएसपी गुरबचन सिंह, पूर्व इंस्पेक्टर सूबा सिंह और इंद्रजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
गुरबचन और सूबा सिंह फर्जी मुठभेड़ मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। हमले में सूबा सिंह के चेहरे पर गहरी चोट आई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी दोनों भी चिकित्सकीय निगरानी में हैं। घटना के बाद एसएसपी वरुण शर्मा ने जेल और अस्पताल का दौरा किया। पुलिस ने आरोपी सनी के खिलाफ त्रिपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है।