क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: शिरोमणि अकाली दल के 103 वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल Sukhbir Badal ने बेअदबी की घटनाओं पर बातचीत की। सुखबीर बादल ने पहली बार अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार के कार्यकाल में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं पर सिख कौम से सार्वजनिक तौर से माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने अन्य विरोधी अकाली दलों को एक झंडे के तले एकजुट होने की अपील भी की है।
सुखबीर बादल ने कहा कि अगर हमारे शासन के दौरान जाने-अनजाने में कोई गलती हुई हो तो मैं स्वर्गीय प्रकाश सिंह, पूरी अकाली दल पार्टी और अकाली कार्यकर्ताओं की तरफ से श्री अकाल तख्त साहिब के सामने माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब हमारे सिर पर अपना हाथ रखें ताकि सरबत दा भला और भाईचारे की सांझ बनी रहे और हम पंजाब को फिर पहले जैसा बना सकें।