अमृतसर एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने दुबई से आए दो यात्रियों को सोने की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। दोनों ने विदेशी मूल के आभूषण कार्गो पैंट की जेबों में छिपा रखे थे। बरामद सोने का कुल वजन करीब 827 ग्राम और बाजार मूल्य लगभग ₹94 लाख है।
खुफिया सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में चेन, कड़े और अंगूठियां जब्त की गईं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे त्योहारों के दौरान आभूषणों को बेचने की योजना बना रहे थे। DRI ने कहा कि यह कार्रवाई सोने की तस्करी करने वालों के लिए कड़ा संदेश है।

