क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : अमृतसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच जरमल सिंह की हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। डीजीपी गौरव यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस केस में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 2 रायपुर (छत्तीसगढ़), 2 मोहाली और 3 तरनतारन से पकड़े गए हैं।
डीजीपी के मुताबिक, रायपुर से गिरफ्तार सुखराज सिंह (तरनतारन) और कर्मजीत सिंह (गुरदासपुर) ने ही सरपंच को गोली मारी थी। दोनों को 14 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एयर से पंजाब लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह हत्या विदेश में बैठे हैंडलर के इशारे पर की गई थी और गैंगस्टर प्रभ दासुवाल के साथ पुरानी रंजिश इसकी वजह थी।
गौरतलब है कि 4 जनवरी को अमृतसर में शादी समारोह के दौरान सरपंच जरमल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद आरोपी छत्तीसगढ़ भाग गए थे। पंजाब पुलिस ने उन्हें रायपुर से गिरफ्तार कर लिया।

