क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, पंजाब के लुधियाना ईस्ट में सतलुज नदी के तेज बहाव से ससराली बांध कमजोर हो गया है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन, सेना और NDRF युद्धस्तर पर बांध को मजबूत करने में जुटे हैं। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने हालात का जायजा लिया और लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की।
अगर पानी और बढ़ा तो 14 गांवों और लुधियाना शहर के कई इलाकों में बाढ़ आ सकती है, जिससे 50,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हो सकते हैं। भाखड़ा डैम का जलस्तर 1678.74 फीट तक पहुंच गया है और चारों गेट 10-10 फुट तक खोले गए हैं।
प्रशासन ने लोगों से जरूरी सामान सुरक्षित रखने और स्थिति बिगड़ने पर तुरंत राहत शिविरों में जाने की अपील की है। निचले इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।