क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब के रिटायर्ड इंस्पेक्टर जनरल (IG) अमर सिंह चहल से जुड़े करोड़ों रुपए की साइबर ठगी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अब तक 25 बैंक खातों को फ्रीज कर 8.10 करोड़ में से करीब 3 करोड़ रुपए के लेनदेन पर रोक लगा दी गई है। जांच में खुलासा हुआ है कि ठगी नेटवर्क के तार महाराष्ट्र से जुड़े हैं।
पुलिस के मुताबिक तीन मुख्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें पकड़ने के लिए हाई-लेवल टीमें तकनीकी और बैंकिंग ट्रेल के आधार पर छापेमारी कर रही हैं। आरोपियों ने रकम को कई खातों में ट्रांसफर कर ट्रेसिंग मुश्किल बनाने की कोशिश की थी।
वहीं, डॉक्टरों की अनुमति मिलने पर रविवार को अस्पताल में ही रिटायर्ड IG का बयान दर्ज किया जा सकता है, जिसके बाद और खुलासे होने की उम्मीद है। जांच एजेंसियों को शक है कि इस नेटवर्क में कम से कम 10 लोगों की संलिप्तता है, जो लोगों को शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर ठगते थे।

