क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब सरकार के गृह विभाग ने पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें आई.पी.एस. जगादले नीलांबरि विजय, हरचरण सिंह भुल्लर, हरजीत सिंह, गौरव तूरा, वत्सला गुप्ता के नाम शामिल हैं।