क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : कपूरथला जिले के फगवाड़ा में होशियारपुर रोड स्थित ‘सुधीर स्वीट शॉप’ पर मंगलवार सुबह करीब 7 बजे अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों ने दुकान पर कुल 7 राउंड गोलियां चलाईं, हालांकि गनीमत रही कि इस वारदात में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
घटना की पुष्टि करते हुए एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि पुलिस ने मौके से 7 खाली कारतूस बरामद कर लिए हैं और जांच तेज कर दी गई है। शुरुआती तौर पर इसे रंगदारी से जोड़कर देखा जा रहा है, जबकि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

