क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब के बरनाला जिले के मोड नाभा गांव में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। लगातार हो रही बारिश के चलते एक मकान ढह गया, जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि उनका 12 वर्षीय बेटा घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे करनैल सिंह (60), उनकी पत्नी नरेंद्र कौर (55) और बेटा मकान में सो रहे थे। अचानक छत गिरने से करनैल सिंह और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।
गांववासियों ने तुरंत मलबा हटाकर दोनों मृतकों के शव बाहर निकाले और पुलिस को सूचना दी। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।