क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा हिमाचल प्रदेश के बद्दी में बाइक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वह बाइक से बद्दी से शिमला जा रहे थे, इसी दौरान सड़क पर गिरने से उन्हें सिर में गंभीर चोट आई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद उनकी ब्रेन डेड होने की भी सूचना है।
उन्हें गंभीर हालत में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में हार्ट अटैक भी आ गया, जिससे उनकी हालत और ज्यादा नाजुक हो गई है। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है और आधिकारिक मेडिकल बयान का इंतजार किया जा रहा है।
हादसे की खबर मिलते ही सिंगर कंवर ग्रेवाल, कुलविंदर बिल्ला और एक्टर कर्मजीत अनमोल अस्पताल पहुंच गए। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा – “ईश्वर राजवीर जी को जल्द से जल्द ठीक करें, वाहेगुरु जी उन्हें हिम्मत दें।”