क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला की अंतिम अरदास आज चंडीगढ़ सेक्टर-34 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में हुई। इस मौके पर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और राजनीतिक जगत की कई बड़ी हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भल्ला को श्रद्धांजलि देते हुए शोक संदेश भेजा।
भल्ला की बेटी अशप्रीत ने पिता को याद करते हुए भावुक होकर कहा, “पापा आप मेरी स्ट्रेंथ थे।” वहीं, बेटे पुखराज भल्ला के सिर पर सिंह साहिबानों ने पगड़ी सजाई।
इस दौरान मोहाली नगर निगम ने मोहाली फोर्टिस हॉस्पिटल चौक का नाम जसविंदर भल्ला के नाम पर रखने का प्रस्ताव पास किया। पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि आने वाले दिनों में चौक का नाम बदल दिया जाएगा और वहां भल्ला की प्रतिमा भी लगाई जा सकती है।
भल्ला का 22 अगस्त को 65 साल की उम्र में ब्रेन स्ट्रोक से निधन हो गया था। उनके निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और समाज दोनों ने एक सच्चे कलाकार को खो दिया।