क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब वक्फ बोर्ड जीरा, फिरोजपुर में तैनात रेंट कलेक्टर मोहम्मद इकबाल को 3 लाख रुपए की दूसरी किश्त लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत VB थाना EOW, लुधियाना रेंज में केस दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता, जो जीरा के गुरुद्वारा सिंह सभा क्षेत्र का निवासी है, ने बताया कि आरोपी उससे वक्फ बोर्ड की जमीन का कब्जा दिलाने के बदले कुल 5.40 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा था। इकबाल पहले ही 70 हजार रुपए टोकन मनी के तौर पर ले चुका था।
शिकायतकर्ता द्वारा वक्फ बोर्ड जीरा के नाम पर 2.98 लाख रुपए की सरकारी फीस और किराया चेक से जमा कराए गए थे। छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम ने सभी चेक आरोपी के ऑफिस से बरामद किए और ट्रैप लगाकर उसे पकड़ लिया।
