क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब पुलिस ने अपराध पर काबू पाने के लिए नई रणनीति अपनाई है। डीजीपी गौरव यादव ने सीनियर अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया पर हेट स्पीच व अपराधों का महिमामंडन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। वहीं, जेलों से चल रही आपराधिक साजिशों को रोकने के लिए पुलिस वहां अपने सोर्स तैनात करेगी और अपराधियों को समय-समय पर प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा।
नशा तस्करी पर लगाम के लिए मौके पर ड्रग किट से सैंपल की जांच की जाएगी। अधिकारियों को कहा गया है कि अपने जिले के टॉप 10–20 नशा सप्लायर्स की जानकारी रखें। वहीं, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के लिए हर जिले में सेल बनाया जाएगा। विदेश में बैठे अपराधियों पर कार्रवाई के लिए दस्तावेज मजबूत करने व एक्सपर्ट की मदद लेने के निर्देश भी दिए गए हैं। डीजीपी ने बताया कि अब वॉयस सैंपल भी सिस्टम में अपलोड होंगे ताकि जांच में मजबूती आए।