पंजाब पुलिस ने ऑर्गेनाइज्ड क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पटियाला से हत्या, फिरौती और टारगेट किलिंग में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 पिस्टल (32 बोर) और 1 PX5 पिस्टल (30 बोर) बरामद की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी एक संगठित आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा हैं और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। इस कार्रवाई की जानकारी पंजाब के डीजीपी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।

Posted inPunjab
