क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल पंजाब पुलिस ने आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बठिंडा के गांव भिस्सियाना और मननवाला के स्कूलों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिख रहे थे। पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई अमेरिका में बैठे संगठन प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के इशारे पर की जा रही थी।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, जबकि उनकी पहचान फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन्हें विदेश से फंडिंग मिली थी और तीनों देशविरोधी गतिविधियों में शामिल थे।
इससे पहले भी 2025 में पन्नू के लिए खालिस्तानी पोस्टर लगाने के छह मामले दर्ज हो चुके हैं। पन्नू और उसके सहयोगियों के खिलाफ अब तक चार FIR दर्ज की गई हैं — जिनमें UAPA और IPC की धाराएँ (153A, 505 आदि) शामिल हैं। अब तक 12 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों को 35 से 50 हजार रुपए के बदले ये नारे और पोस्टर लगाने को कहा गया था।

