पंजाब सरकार द्वारा राजविंदर कौर थियाड़ा को जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। इसके अलावा, लुधियाना से तरसेम भिंडर और पटियाला से मेघ चंद को चेयरमैन की जिम्मेवारी मिली है। पंजाब सरकार ने आज विभिन्न इंप्रूवमेंट ट्रस्टों के चेयरमैनों के नामों की घोषणा की है, साथ ही ट्रस्टियों के नामों का भी ऐलान किया गया है।