क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, : लुधियाना में एसीपी लाइसेंसिंग राजेश शर्मा को धमकी देने का मामला सामने आया है। यह घटना 7 मई 2025 को हुई, जब आरोपी सुदर्शन शर्मा (निवासी हैबोवाल) ने दफ्तर में आकर अधिकारी पर फाइल पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया और ऐसा न करने पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी। थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने आरोपी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Posted inPunjab