पंजाब सरकार ने आज प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फैसला लेते हुए 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पीके सिन्हा को विजीलेंस ब्यूरो का नया चीफ डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं सुखचैन सिंह गिल को आईजी हेडक्वार्टर के पद से हटाकर आईजी इंटेलिजेंस, पंजाब की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सरकार द्वारा किए गए इन तबादलों को कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। बाकी अधिकारियों के तबादलों से संबंधित आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
