क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार का चौथा बजट पेश किया। ‘मेरा पंजाब, बदलता पंजाब’ थीम पर ₹2.36 लाख करोड़ का बजट रखा गया, जो पिछले साल से 15% ज्यादा है। हालांकि, महिलाओं को ₹1,100 देने की घोषणा नहीं हुई, जिसे चुनाव से पहले AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी थी।
बजट में नशे की समस्या पर खास ध्यान दिया गया है। सरकार ₹150 करोड़ खर्च कर ड्रग जनगणना कराएगी। साथ ही, 65 हजार परिवारों को सेहत बीमा योजना के तहत ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए ₹250 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना जारी रहेगी, जिसके लिए ₹7,614 करोड़ रखे गए हैं। पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्तीय निगम (PSCFC) से लिए गए लोन को माफ कर 4,650 लोगों को राहत दी गई है। खास बात यह है कि सरकार ने किसी नए टैक्स का ऐलान नहीं किया।