क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने एसबीएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर लक्की पटियाल के दो ऑपरेटिव्स करण रोर्माजारा और जसकरनदीप सिंह उर्फ कालू को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने हाल ही में पोजेवाल (एसबीएस नगर) में एक व्यक्ति की हत्या की थी।

जांच में सामने आया कि वारदात अमेरिका में बैठे अपराधी जसकरण कन्नू के इशारे पर की गई, जो लक्की पटियाल का करीबी सहयोगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक लक्की पटियाल इस समय यूरोप के आर्मेनिया में छिपा हुआ है और वहीं से बंबीहा गैंग की आपराधिक गतिविधियां चला रहा है।