पंजाब में पुलिसकर्मियों पर भी हमले होने लगे हैं. भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर के पास लगते शहर अमृतसर में पुलिस इंस्पेक्टर पर ही हमला हो गया. काउंटर इंटेलिजेंस के इंस्पेक्टर प्रभजीत पर गोलियां चलाईगईं. यह हमला तब हुआ जब सुबह-सुबह फतेहगढ़ चूड़ियां मार्ग पर वह सैर कर रहे थे. बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण इंस्पेक्टर बाल-बाल बच गए. उन पर 6 से 7 राउंड फायर किए गए.
इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह अभी फिरोजपुर में तैनात हैं. प्रभजीत ने गैंगस्टरों के खिलाफ कई ऑपरेशन किए हैं. कुछ दिन पहले इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह तरनतारन में सीआईए इंचार्ज थे, लेकिन एमएलए से विवाद के बाद इनको और कुछ अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था. अभी यह बहाल हो चुके थे. खड़ूर साहिब से आम आदमी पार्टी विधायक के जीजा पर माइनिंग मामला दर्ज करने वाली टीम में शामिल थे. इस मामले को लेकर प्रभजीत सिंह सहित 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था.
अभी प्रभजीत की पोस्टिंग फिरोजपुर में हैं. वह अमृतसर के रहने वाले हैं. कुछ समय पहले उन्होंने लखबीर लांडा और सतवीर सत्ता गैंग के खिलाफ बड़े ऑपरेशन किए थे. तभी से वह अंडर थ्रेट पर थे. इसलिए वह बुलेटप्रूफ जैकेट का भी इस्तेमाल कर रहे थे.
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
पंजाब के जिस इलाके तरणतारण में उनकी तैनाती थी, वह पाकिस्तान बॉर्डर के पास पड़ता है. वहां नशे की तस्करी भी काफी होती रहती है. लखबीर लांडा भी इसी इलाके का रहने वाला है. आज कल लांडा कनाडा में है. NIA ने लखबीर के खिलाफ इनाम भी रखा हुआ है. इसके साथ ही सतवीर सत्ता का नाम तरनतारन में हुए RPG अटैक मामले भी आया था. सत्ता हरविंद्र रिंधा गैंग से संबंध रखता है और कहा जाता है सीमा पार से होने वाली नशे और हथियारों की तस्करी में भी शामिल है. इंस्पेक्टर प्रभजीत पर किसने गोलियां चलाईं यह अभी जांच का हिस्सा है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, लेकिन इस तरह का पुलिस पर हमला होना यह साबित करता है के पंजाब में अपराधियों में पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.