क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के बठिंडा-बीकानेर नेशनल हाईवे पर आज सुबह घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव पथराला के पास गुजरात नंबर की फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें महिला कॉन्स्टेबल समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान अर्जुन, सतीश, जनक, भारत और अमिता बान के रूप में हुई है। अमिता बान गुजरात पुलिस में कॉन्स्टेबल थीं। सभी मृतक गुजरात के बनासकांठा जिले के रहने वाले थे।
पुलिस के अनुसार, ये सभी शिमला घूमने के बाद बठिंडा में रुके थे और सुबह डबवाली की ओर जा रहे थे। घने कोहरे के कारण ड्राइवर कार पर नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। पुलिस ने शवों को एम्स बठिंडा की मॉर्च्युरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
