क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल जालंधर : पंजाब के किसानों ने आज बंद का ऐलान किया है. यह बंद सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक जारी रहेगा. किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए। अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठे हुए हैं। वहीं मार्केट के साथ पेट्रोल पंप बंद हैं। बसें भी नहीं चल रही हैं।
पंजाब बंद को धार्मिक व सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, व्यापारियों और जत्थेबंदियों ने समर्थन दिया है। इस दौरान पंजाब में रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. पंजाब बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. इसके अलावा किसी शादी समारोह में जाने वाले व्यक्ति व परिवार को नहीं रोका जाएगा. साथ ही एयरपोर्ट पर जाने वाले लोगों को भी परेशान नहीं किया जाएगा.
पंजाब में सर्दी की छुट्टी के चलते पहले ही स्कूल बंद है। पंजाब यूनिवर्सिटी ने बंद के चलते परीक्षाओं को सोमवार की जगह मंगलवार को कराने का निर्णय लिया है. बस सेवाओं से जुड़े संगठनों की तरफ से बताया गया है कि सोमवार शाम चार बजे के बाद सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.