जेलों में बढ़ते अपराधों पर सख्ती: पंजाब पुलिस के अधिकारियों को प्रमोशन के साथ दी गई तैनाती

जेलों में बढ़ते अपराधों पर सख्ती: पंजाब पुलिस के अधिकारियों को प्रमोशन के साथ दी गई तैनाती

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब सरकार ने जेलों में बढ़ते अपराध, नशाखोरी और गैंगस्टर गतिविधियों पर सख्ती से लगाम कसने के लिए अहम निर्णय लिया है। इस दिशा में कार्रवाई करते हुए सरकार ने पंजाब पुलिस के 18 अनुभवी अधिकारियों को प्रमोशन देकर जेल विभाग में नियुक्त किया है। इन अधिकारियों को अब जेलों की सुरक्षा, अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सरकार द्वारा तीन एआईजी रैंक के अधिकारियों — मनमोहन कुमार (PPS), सतवीर सिंह (PPS) और दलजीत सिंह (PPS) — को प्रमोट कर डीआईजी रैंक में जेलों में तैनात किया गया है। वहीं एसपी रैंक के पांच अधिकारियों — अजय राज सिंह, गगनेश कुमार, प्रदीप सिंह संधू, मुख्तियार राय और सिमरनजीत सिंह — को जेल सुपरिटेंडेंट की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा, 10 पुलिस इंस्पेक्टरों को डिप्टी सुपरिटेंडेंट (जेल ग्रेड-2) के पद पर प्रमोट किया गया है। इनमें तीन महिला अधिकारी भी शामिल हैं — आशा रानी, सिमरनप्रीत कौर और मंजीत कौर। अन्य अधिकारियों में कमलजीत सिंह, गुरप्यार सिंह, अमन, रवि कुमार, प्रीतिंदर सिंह, गुरिंदरपाल सिंह और जगदेव सिंह के नाम हैं।

इन सभी अधिकारियों की अलग-अलग जेलों में तैनाती की जाएगी, जिससे जेलों में सख्त निगरानी सुनिश्चित की जा सके और अपराध, नशाखोरी तथा गैंगस्टर नेटवर्क पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके। सरकार का मानना है कि अनुभवी पुलिस अधिकारियों की तैनाती से जेलों में अनुशासन बढ़ेगा और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *